राजभाषा संवर्द्धन

सरकार की राजभाषा नीति लागू करने के लिए, विभाग में एक पूर्ण विकसित विभाग है। वर्ष के दौरान, राजभाषा अधिनियम, नियम इसके अंतर्गत बनाए गए नियमों के प्रावधानों को लागू करने के लिए संयुक्त प्रयास किए गए, भारत सरकार के सरकारी कामों में हिंदी का प्रयोग बढ़ाने के संदर्भ में समय-समय पर आदेश/अनुदेश जारी किए गए।

हिंदी में मौलिक लेखन को प्रोत्साहित करने को ध्यान में रखते हुए, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग ने 1987 से ‘‘डाॅ मेघनाद साहा पुरस्कार योजना’’ आरंभ की। इस योजना के अंतर्गत, वैज्ञानिक विषयों पा हिंदी में मौलिक पुस्तकों के लेखकों को सम्मानित किया जाता है।

हिंदी सलाहाकर समिति से संबंधित संकल्प।[PDF]2.84 MB

नियमित कार्यालयी प्रयोग के अंग्रेजी-हिंदी वाक्‍य[PDF]852.26 KB