प्रौद्योगिकी शोध केन्द्र कार्यक्रम

प्रौद्योगिकी शोध केन्द्र कार्यक्रम

वित्त मंत्री के बजट भाषण 2014-15 में की गई योजना के संदर्भ में इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है। वित्त वर्ष 2015-16 के दौरान निम्न डीएसटी संस्थानों में प्रौद्योगिकी शोध केन्द्रों की स्थापना की गई है : -

  1. श्री चित्र तुरूनल इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलोजी (एससीटीआईएमएसटी), त्रिवेंद्रम
  2. इंटरनेशनल एडवांस्ड रिसर्च सेंटर फॉर पाउडर मेटलर्जी एंड न्यू मैटेरिचल्स, (एआरसीआई), हैदराबाद।
  3. जवाहरलाल नेहरू सेंटर फॉर एडवांस्ड साइंटिफिक रिसर्च (जेएनसीएएसआर), बेंगलुरू
  4. इंडियन एसोसिएशन फॉर द कल्टीवेशन ऑफ साइंसेज (आईएसीएस), कोलकाता
  5. एसएन बोस नेशनल सेंटर फॉरबेसिक साइंसेज, कोलकाता

एससीटीआईएमएसटी, त्रिवेंद्रम :  टीआरसी ने निम्न गतिविधियों की शुरूआत की है :

  1. हृदय – धमनी उपकरण, मस्तिष्क-कृत्रिम उपकरण, ऊतक उपकरण, इन-विट्रो उपकरण, जीव विज्ञान और संयोजन उत्पादों के क्षेत्र में तेज गति से शोध व विकास
  2. चिकित्सा उपकरण नियामक अनुपालन और प्रमाणन सुविधा (एमडीआरसीएफ) यह सुविधा चिकित्सा उपकरण निर्माण उद्योग को नियामकों के अनुपालन में सहायता प्रदान करती है।
  3. उद्योग-संस्थान साझेदारी प्रकोष्ठ (आईआईपीसी) – एससीटीआईएमएसटी एक आईआईपीसी का संचालन कर रहा है जो प्रशिक्षण, समस्या निदान और परामर्श के क्षेत्र में भारतीय चिकित्सा उपकरण उद्योग को समर्थन प्रदान करता है। इस इकाई को सशक्त बनाया जाएगा।

एससीटीआईएमएसटी के टीआरसी का वेब लिंक है – https://www.sctimst.ac.in/About%20 SCTIMST/Drganisation/BioMedical%20Technology%20wing/Technical%20Research%20Centre/

एआरसीआई, हैदराबाद : - एआरसीआई स्थित टीआरसी ने निम्न क्षेत्रों में अनुप्रयुक्त आरएंडडी की शुरूआत की है :

  1. ऊर्जा भंडारण (बैटरी और सुपर कैपीसेटर)
  2. ऊर्जा दक्षता (मोटर, अपशिष्ट ताप संचयन,चंबकीय रेफ्रिजरेटर, टरबाईन और परत चढ़ाना)
  3. ऊर्जा रूपांतरण (ईंधन कोशिकाएं)
  4. विद्युत / हाईब्रिड वाहन प्रणाली (ली-आयन बैटरी तथा बैटरी प्रबंधन प्रणाली, बिजली से चलने वाले मोटर आदि)
  5. सौर ऊर्जा (केन्द्रित सौर-ताप ऊर्जा, फोटो वोल्टिक)

एआरसीआई के टीआरसी का वेबलिंक है –

Ishttps://www.arci.res.in//majorprojects#26

जेएनसीएएसआर, बेंगलुरू : - जेएनसीएएसआर स्थित टीआरसी ने निम्न प्रमुख क्षेत्रों में अनुप्रयुक्त आरएंडडी की शुरूआत की है : -

  1. एचआईवी के गैर-पीसीआर आधारित आरएनए/डीएनए पहचान के लिए एसईआरएस का अनुप्रयोग
  2. अल्जाइमर रोग (इन-सेल्यूलो अध्ययन) की जांच / एजेंट के नैदानिक जाँच का विकास
  3. अपशिष्ट ताप को विद्युत ऊर्जा में रूपांतरण के लिए सामग्री और उपकरण
  4. नैदानिक नमूनों में कैनडिडा प्रजातियों का पता लगाने के लिए जाँच
  5. समाधान प्रसंस्कृत सौर-सेल-विकास, प्रदर्शन, निगरानी और मूलरूप
  6. नवीकरणीय ऊर्जा
  7. जैविक फॉस्फोरस सामग्री
  8. एच-2 भंडारण और उत्प्रेरक एच-2 उत्पादन और पृथककरण के लिए कार्बनिक छिद्रयुक्त सामग्री (सी-8 आइसोमर का पृथककरण और सी-2 एच 4 से सी-2 एच-2 का पृथककरण)

जेएनसीएएसआर के टीआरसी का वेबलिंक है – http://www.trc-jncasr.com/about.html.

आर्ईएसीएस कोलकाता – आईएसीएस स्थित टीआरसी ने निम्न प्रमुख क्षेत्रों में अनुप्रयुक्त आरएंडडी की शुरूआत की है : -

  1. अनुप्रयोगों के लिए क्वांटम सामग्री / तत्व
  2. ऊर्जा और पर्यावरण के लिए सामग्री / तत्व
  3. उपकरण, जांच और निदान के लिए पॉलीमर, सॉफ्ट और नैनो जैविक सामग्री / तत्व
  4. अणु  :  व्यावसायिक संभावनाओं को समझना, निर्माण करना और खोज निकालना।

 

आईएसीएस स्थित टीआरसी का वेब-लिंक है –

http://iacs.res.in/technical-research-centre.html

एस एन बोस नेशनल सेंटर फॉर बेसिक साइंसेज, कोलकाता : - एस एन बोस सेंटर स्थित टीआरसी ने निम्न प्रमुख क्षेत्रों में अनुप्रयुक्त आर एंड डी की शुरूआत की है

  1. स्वास्थ्य देखभाल – गैर-आक्रामक निदान
  2. कामकाजी माहौल में खतरों का वातावरण और शमन
  3. खाद्य-मिलावट में कमी लाना और खाद्य – सुरक्षा
  4. किफायती उपकरणों के लिए नवाचार
  5. धातु और मिश्र धातु उद्योग

एस एन बोस सेंटर स्थित टीआरसी का वेब-लिंक है : -

http://newweb.bose.res.in/departments/TRC/

डीएसटी टीआरसी कार्यक्रमों को समर्थन प्रदान करता है। डीएसटी में टीआरसी कार्यक्रमकी जिम्मेदारी निम्न नोडल अधिकारियों पर है

डॉ. प्रवीण अस्थाना

वैज्ञानिक – जी, प्रमुख, एआई और वृह्द विज्ञान विभाग

विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग

टेक्नोलोजी भवन, न्यू मेहरौली रोड,

नई दिल्ली – 110016

फोन – 011-26520680

ईमेल – pasthana[at]nic[dot]in

श्री गौरव अग्रवाल

वैज्ञानिक – ई

विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग

टेक्नोलोजी भवन, न्यू मेहरौली रोड,

नई दिल्ली – 110016

फोन – 011-26590554

ई-मेल – gaurav[dot]dst[at]nic[dot]in